Honor V30 के प्रोसेसर का टीजर Weibo पर रिलीज किया गया जिससे V30 सीरीज के दोनों फ़ोन में Kirin 990 SoC होने की जानकारी मिली

मुख्य बातें

  • Honor V30 को चीन में CNY 4,999 चीनी युआन INR 51000 में जल्द ही लांच किया जाएगा 
  • Honor V30 Pro के स्पेसिफिकेशन की जानकारी Antutu पर दी गयी 
  • दोनो ही स्मार्टफोन में HiSilicon Kirin 990 SoC और 8GB रैम मिलेगी 

Huawei के Sub-brand, Honor ने 26 नवंबर को चीन में लांच होने वाले अपने स्मार्टफोन Honor V30 और Honor V30 प्रो के लांच होने के बारे में जानकारी दी है जिसमे उसने बताया है कि ये दोनों ही 5G कनेक्टिविटी स्मार्टफोन होंगे और HiSilicon Kirin 990 SoC 8GB  रैम के साथ चीन में 26 नवंबर को लांच होंगे। साथ ही Honor V30 की कीमत भी लीक हो चुकी है। AnTuTu ने Honor V30 प्रो की कुछ खास बातों को कम्पनी पेश किया है |


Weibo के आधिकारिक एकाउंट के द्वारा Honor ने एक वीडियो को रिलीज किया है जिससे Honor V30 और Honor V30 Pro में HiSilicon Kirin 990 SoC होने की जानकारी मिल रही है। आगे दोनो ही फ़ोन में नये अनुभव के लिए 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट की भी जानकारी मिलती है।
टीज़र रिलीज होने के साथ-साथ, चीन के एक टिपस्टर ने फोटो को लीक किया है जिससे इसकी शुरुआती कीमत की जानकारी मिल रही है इससे पता चल रहा है कि शुरुआती कीमत CNY 4,999 (INR 51,000)। आगे बात करे तो इसमें मैट्रिक्स कैमरा के साथ साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस फीचर की भी जानकारी मिलती है।

स्पेसिफिकेशन

कैमरा और स्क्रीन:

Honor V30 और Honor V30 प्रो के लांच होने के पहले ही इनके के बहुत सारे स्पेसिफिकेशन Weibo पर लीक हो चुके हैं। दोनो ही स्मार्टफोन 6.57 इंच की फुल-HD+ IPS स्क्रीन 91.46% स्क्रीन-बॉडी अनुपात, 40-मेगापिक्सेल Sony IMX600 मुख्य कैमरा, 8-मेगापिक्सेल सेकंडरी कैमरा और एक टेलीफोटो कैमरा सेंसर के साथ आने की जानकारी मिल रही है। Honor V30 प्रो में एक 12MP कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लिसेशन के साथ आने की भी अफवाह मिली है साथ दोनों ही फोन में एक 4-मेगापिक्सेल कैमरा सेंसर भी देखने को मिल सकता है।


स्टोरेज और चार्जिंग:

कहा जा रहा है कि इस बार Honor दोनो ही स्मार्टफोन Honor V30 और Honor V30 Pro को अलग अलग दो स्टोरेज के साथ लांच करेगा जिनमे 6GB RAM-128GB और 8GB RAM-128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट शामिल हैं। दोनो ही स्मार्टफोन में 40W की फ़ास्ट चार्जिंग, लिक्विड कूलिंग और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।
Honor V30 प्रो 27W की वायरलेस चार्जिंग और 7.5W की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट मिलेगा। 
                      

बैटरी कैपेसिटी:

बैटरी की बात करे तो कहा जा रहा है कि Honor V30 में 4200 mAh की बैटरी तथा Honor V30 प्रो में 4100 mAh की बैटरी मिल सकती है। साथ ही Honor V30 आइसलैंडिक fantasy, 
मैजिक नाईट स्टार रिवर, चार्म ब्लू स्टार, और लाइट ऑरेंज रंगो में मिलेगा। 
AnTuTu के द्वारा मॉडल नंबर OXF-AN10 वाले स्मार्टफोन की जानकारी मिली है जिसे Honor V30 प्रो बताया जा रहा है जो कि एंड्रॉयड 10 Pie पर आधारित है। इसमें 20:9 अनुपात की  full-HD+ (1080x2400 pixels) स्क्रीन देखने को मिल सकती है। आगे AnTuTu से इस मॉडल नम्बर वाले स्मार्टफोन में 40 मेगापिक्सेल प्राथमिक कैमरा और 32 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा, 8GB RAM तथा 256GB स्टोरेज की जानकारी मिली है।
Honor V30 को मंगलवार को बीजिंग के एक इवेंट में लांच किया जाएगा हो सकता है शायद Honor की तरफ से और भी कुछ अलग देखने को मिल सकता है।





                           

Post a Comment

Previous Post Next Post

INNER POST ADS