Samsung Galaxy A11, Samsung Galaxy A31 और Samsung Galaxy A41


Samsung Galaxy A11, Samsung Galaxy A31 और Samsung Galaxy A41 स्मार्टफोन के मॉडल नंबर क्रमश: SM-A115X, SM-A315X और SM-A415X हैं

मुख्य बातें:

  • तीनो ही A सीरीज के फोन A11, A31, A41 के मॉडल नंबर लीक हो चुके हैं।
  • A सीरीज के ये तीनो ही फोन के एंड्रॉयड 10 पर चलने की उम्मीद है
  • Samsung Galaxy A31 और Galaxy A41 में तीन रियर कैमरे होने की उम्मीद है

  • इन तीनों ही सैमसंग फोन में 128 जीबी तक स्टोरेज हो सकता है


Samsung 2020 के अंत तक Galaxy A सीरीज के लगभग 8 मॉडल उतार सकता है, जिनमें सबसे पहले तीन स्मार्टफोन Samsung Galaxy A11, Samsung Galaxy A31 और Samsung Galaxy A41 के लांच होने की उम्मीद की जा रही है जो कि कंपनी के नेक्स्ट जनरेशन Aसीरीज के ही मॉडल हैं। इन तीनों ही स्मार्टफोन के मॉडल नंबर लीक हो गए हैं। लीक हुई जानकारी से पता चल रहा है कि Samsung Galaxy A11, Samsung Galaxy A31 और Samsung Galaxy A41 स्मार्टफोन के मॉडल नंबर क्रमश: SM-A115X, SM-A315X और SM-A415X हैं। यह जानकारी इशान अग्रवाल और Mysmartprice के  द्वारा लीक की गई है जिसमें इन तीनो के मॉडल नंबर का जिक्र किया गया है।

इन तीनों ही मिड-रेंज स्मार्टफोन्स में 128GB तक स्टोरेज होने की उम्मीद है। जैसे कि गैलेक्सी A30 के दो वैरिएंट 32GB और 64GB स्टोरेज के थे। उसी प्रकार Samsung Galaxy A11 की पिछली रिपोर्ट के अनुसार यह स्मार्टफोन कम से कम 32GB स्टोरेज और अधिकतम 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट के साथ आ सकता है। Samsung Galaxy A31 के दो अलग अलग स्टोरेज वाले वैरिएंट हो सकते हैं तथा Galaxy A41 को भी अलग अलग वैरिएंट में उतारा जा सकता है जिनमे एक 64GB वाला भी होगा।

Samsung Galaxy A31 के लीक से पता चला कि था कि इसके पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे हो सकते  हैं, जिनमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 8 मेगापिक्सल वाइड-एंगल सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर हो सकता है। 

Samsung Galaxy A41 के पिछले हिस्से में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है लेकिन इसमें 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा सेंसर, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है।

अगर बात की जाये पहले लांच होने की तो Samsung की A सीरीज का Samsung Galaxy A51 सबसे ज्यादा लीक होने वाले फोन्स में शामिल है इसलिए इस फोन के सबसे पहले लांच होने की उम्मीद है।


Samsung Galaxy A11, Samsung Galaxy A31 और Samsung Galaxy A41
  

Post a Comment

Previous Post Next Post

INNER POST ADS