Realme 5 series मे एक नया smartphone लाँच होने जा रहा है। Realme 5 के बाद अब realme 5i जल्द ही launch होने वाला है। realme 5i wifi Alliance Certification के लिए लिस्ट हुआ है जिससे यह पता चलता है की realme जल्द ही एक नया स्मार्टफोने लाँच करने वाला है। Realme 5i Thailand’s NBTC , India’s BIS, और Indonasia’s TKDN ने Confirm किया है की realme 5i जल्द ही इस महीने मे लाँच किया जा सकता है। Realme 5i का cerfications पर Model Number RMX2030 सामने आया है।


यह  dual band WiFi a/b/g/n 2.4GHz और 5GHz सपोर्ट करता है। Realme 5i firmware Version RMX2030EX_11_A.08_191130 के साथ Android pie आउट ओफ़ द बाक्स मिलेगा।

Realme एक Realme XT का नया edition लाँच करने जा रहा है जो snapdragon 730G processor के साथ आएगा । हम आपको याद दिला दे की कम्पनी  Realme XT का लाँच कर चुकी है जो की snapdragon 712 SoC Processor के साथ आया था । Realme XT 730G 30W Vooc चार्जिंग के साथ आएगा । और हम आपको बता की  processor और charging speed के अलावा बाक़ी सभी specification same Realme XT के old Edition जैसी ही  है ।



Post a Comment

Previous Post Next Post

INNER POST ADS