Redmi K30 की Price 2300 चीनी युआन(लगभग Rs. 23500), इसके लीक रेंडर के हिसाब से दो selfie camera हैं 

खास बातें:

  • Redmi K30 को 10 दिसंबर को औपचारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा
  • Redmi K30 Android 10 पर काम करेगा 
  • यह 6GB रैम और 64GB के साथ उतारा जा सकता है
  • Redmi K30 को नया मैट कलर फिनिश दिया गया है
  • इसमें पीछे की तरफ वर्टिकल पोजीशन में quad camera सेटअप है
Redmi K30 के बहुत सारे टीज़र्स लगातार पहले से ही Xioami द्वारा शेेेयर किए जा रहे हैं। Xiaomi ने एक और टीजर शेयर किया है जिसमें Redmi K30 को एक नया मैट कलर फिनिश दिया गया है। देखा जाए तो इस फोन के डिज़ाइन के बारे में बहुत सारे रेंडर्स वीबो पेर शेयर किए गए हैं जिससे उम्मीद है कि यह फोन in-display फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। क्योंकि रेंडर में कहीं भी फिंगर प्रिंट सेंसर नहीं दिखता है। शायद Xiaomi इसको कुछ नए इंटरनेट ऑफ थिंग्स डिवाइसेज के साथ लॉन्च करेगी। रेंडर्स का कहना है कि इसमे दो सेल्फी कैमरे हैं और फोन के पीछे गोलाकार की फिनिश में वर्टिकल पोजीशन में quad camera सेटअप मौजूद है। Redmi के जनरल मैनेजर लू विबिंग ने Redmi K30 का एकदम अलग colour variant का टीजर वीबो पोस्ट में शेयर किया है। इससे इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि इस फोन में होल-पंच के अंदर दो सेल्फी कैमरा दिए गए हैं और यह 5G सपोर्टेड फोन है।


Xiaomishka ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें Redmi K30 का फ्रंट पैनल दिखता है। देखने में लगता है कि इसमें ऊपर की तरफ और दोनों साइड में बहुत ही पतले बॉर्डर तथा नीचे की तरफ स्मॉल चिन है।

Redmi K30 Specifications:

बहुत सारे टीजर्स और तस्वीरों के हिसाब से Redmi K30 में 6.66 inch की फुल एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले, 395 PPI पिक्सल डेनसिटी, 120 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट है। Redmi K30 में quad camera setup मौजूद है जिसमें एक 64megpegel प्राइमरी कैमरा दिया गया है, 13-मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड एंगल, 8-मेगापिक्सेल टेलीफोटो लेंस और एक 2-मेगापिक्सेल सेंसर के साथ सुर्खियों में है। साथ ही होल-पंच में दो selfie कैमरे भी दिए गए हैं। Redmi K30 में snapdragon 730G प्रोसेसर होने की उम्मीद है। यह 6GB RAM + 64GB स्टोरेज variant के साथ आएगा लेकिन Xiaomi के अधिक वैरिएंट साथ आने की उम्मीद है। इसमे 5G सपोर्टेड mediatek के भी आने की उम्मीद है। यह 30वाट की फास्ट charging सपोर्ट करता है अफवाह है कि Redmi K30 में 4G VoLTE के साथ 5G सपोर्ट और ब्लूटूथ 5.0, dual band Wi-Fi और दो nano SIM slot दिए जाएंगे।

Redmi K30 Price:

टिपस्टर मुकुल शर्मा का कहना है कि Redmi K30 की कीमत लगभग 2300 चीनी युआन(लगभग Rs.23500) तक होने की उम्मीद है। लेकिन Xiaomi की तरफ से इसकी कीमत के बारे में अभी नहीं बताया गया है। उम्मीद है कि Xiaomi, Redmi K30 के बाद इसका pro version भी जल्द ही लांच कर देगा है। हालांकि इसमें Redmi K20 Pro से upgraded फीचर्स और परफॉरमेंस की उम्मीद है।



Post a Comment

Previous Post Next Post

INNER POST ADS