mi 10 launch date


Oppo, HMD Global और Motorola के स्मार्टफोन भी 2020 में Snapdragon 865 और Snapdragon 765 Processor के साथ आएंगे।

मुख्य बातें:

  • Xiaomi ने 2020 में 10 से अधिक 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बनाई है
  • हम Mi 10 को 2020 के अंत तक या साल की शुरुआत में ही देख सकते हैं।
  • Mi 10 में Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया गया है 
  • Redmi K30 में Snapdragon 765 ही होगा प्रोसेसर तय है

Redmi k30

Xiaomi के सह-संस्थापक और वाइस चेयरमैन लिन बिन ने Qualcomm Snapdragon Tech Summit 2019 दौरान Mi 10 के अस्तित्व की घोषणा की है। इस Tech Summit में 2020 के शुरुआत से ही लॉन्च होने वाले , 5G स्मार्टफोन पर काम लिए कुछ हार्डवेयर भी सामने आए हैं ये सभी 5G स्मार्टफोन नए स्नैपड्रैगन चिप्स पर आधारित 5G होंंगे। Mi 10 नए स्नैपड्रैगन 865 SoC पर आधारित सबसे पहला स्मार्टफोन होगा जो कि बहुत जल्द ही लांच होगा। आगे उन्होंने Redmi K30 के प्रोसेसर के बारे में Snapdragon 765 का होना तय बताया जो कि अगले हफ्ते लांच होने वाला है।

Redmi k30

Xiaomi का प्लान 2020 में लगभग 10 5G स्मार्टफोन  लॉन्च करने का है। Bin ने Mi 10 के डिज़ाइन, लुक और फीचर्स के बारे में कुछ नही बताया है लेकिन इसमें प्रोसेसर Snapdragon 865 का होना तय है। Bin ने Weibo पर Mi 10 Pro के भी अस्तित्व की भी ख़बर दी है। बिन ने कहा कि फिलहाल अभी तो Xiaomi पूरी तरह से 10 दिसंबर को Redmi K30 के लांच होने की तैयारी में लगा हुआ है जिसके हॉल ही में डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन्स लीक हुये हैं इसमें snapdragon 765 प्रोसेसर ही दिया जाएगा जो कि Xiaomi का पहला 2019 के मिड-रेंज 5G वाले स्मार्टफोन में शामिल है।

Oppo, HMD Global और Motorola के स्मार्टफोन भी 2020 में Snapdragon 865 और Snapdragon 765 Processor के साथ आएंगे। Oppo के Vice-President Alen Wu ने कहा कि Oppo के सभी 5G स्मार्टफोन 2020 में Snapdragon 865 SOc पर आधारित होंगे। HMD Global के Chief Product अधिकारी Juho Sarvikas ने भी अपने भाषण में कहा कि Nokia के सभी 5G स्मार्टफोन Snapdragon 765 SoC पर आधारित होंगे।Summit में Motorola's President, Sergio Buniac ने कहा कि हम फोल्डेबल फोन पर अपने प्रयासों को केंद्रित कर रहे हैं जिससे हम अगले साल अधिक किफायती Foldable RAZR फोन देख पाये।साथ ही साथ उन्होंने कहा कि 2020 में Motorola के सभी 5G स्मार्टफोन Snapdragon 765 और Snapdragon 865 पर आधारित होंगे।

Redmi k3o

Redmi k30 launch

Redmi k3o

redmi k30 launch date

 Mi 10

mi 10 launch date




Post a Comment

Previous Post Next Post

INNER POST ADS