जैसा कि आपको पता ही  है कि Vivo S1 Pro Philippines में  हाल ही में लाँच किया गया है। अब उसके लाँच होने के  आसार India में नजर  आ रहे हैं ये mobile India में जब launch होगा तो  NFC support के साथ लाँच होगा

Vivo S1 Pro जब लॉंच होगा तब तीन colour ke साथ में लाँच होगा और ये mobile diamond design वाले कैमरा  के  साथ में लाँच होगा इस  मोबाइल का primary camera 48 मेगापिक्सल का एवम्  front camera 32 मेगापिक्सल का होगा, और इस मोबाइल में performance के लिए snapdragon का 665 Soc प्रॉसेसर लगाया गया है मोबाइल के front साइट में डॉट नॉच वाली डिसप्ले दी गयी है। देखने में अच्छी लगती है। हम आपको बता दें कि इशान अग्रवाल और My Smart Price का यह दावा है कि यह मोबाइल तीन वैरिएंट ब्लू ब्लैक और व्हाइट कलर में  भारत में जल्द ही लॉन्च होगा|और यह मोबाइल जब ग्लोबली लॉन्च किया गया था तब 8GB Ram और 128GB Rom वाले मोबाइल की क़ीमत पर PHP 15,999 रखी गई थी जो कि इंडियन रुपये के हिसाब से 22500₹ तक होती है।

Vivo S1 Pro Specification बोले तो फ़िचर्स 

यह स्मार्टफोन 6.38 इंच का फुल-एचडी+ (2340×1080 पिक्सल) सुपर एमोलेड फुलव्यू डिस्प्ले के साथ आता है।इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5.9 है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम है। याद करा दें कि वीवो एस1 प्रो के चीन में लॉन्च किए गए वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।





कैमरा सेटअप की बात करें तो Vivo S1 Pro में डायमंड आकार वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर दिया गया है और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं, एक डेप्थ सेंसिंग और एक मैक्रो फोटोग्राफी के लिए। एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलेगा |

Vivo s1 Pro में आप दो नैनों sim के साथ micro SD का प्रयोग कर सकते है जिसे लगा कर आप अपने storage को 256Gb तक बड़ा सकते है सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। इस मोबाइल को चलाने के लिए 4500MAh की बैटरी दी गयी है।

Specifications

General
Brand  VIVO
Model  VIVO S1 PRO
Release Date  November 2019
Launched In India  Yes
From factor  Touchscreen
Body Type  Glass Body
Dimensions  159.25x75.19x8.68 
Weight  186.7 gram
Colour  Blue, White, Black
IP Rating  ---
Battery
Capacity  4500mAh
Removable Battery  No
Fast Charging  ----
Wireless Charging  No
Display
Protection  Gorilla Glass
Resolution  1080x2340 pixels
Size  6.38-inch full-HD+ Super AMOLED Dispaly
Aspect Ratio  19.5:9
Hardware
Processor  Snapdragon 665 Soc
Processor Make  octa-core Up to 2.0 GHz
Ram  8GB
Rom  128GB
Expandable Storage  UPTO 256Gb
Software
Operating System Android 9 Pie
Skin FuntouchOS
Camera
Rear camera    48-megapixel (f/1.8) + 8-megapixel (f/2.2) + 2-megapixel + 2-megapixel
Rear Autofocus  Yes
Rear Flash  Yes
Front camera   32MP (f/2.0)
Front Autofocus  Yes
Front Flash  No
Sensor
Face Unlock  Yes
Fingerprint Sensor  InDisplay Fingerprint
Compass & Magnetometer  Yes
Proximity sensor  Yes
Accelerometer  Yes
Gyroscope  Yes
Barometer  Yes
Conectivity
Wi-Fi   Yes
Wi-Fi standards supported  802.11 a/b/g/n/ac
Bluetooth  Yes, v 5.00
GPS  Yes
NFC Support  Yes
USB  Type C
Headphones  3.5mm
Number of SIM Slot  2
Sim 1
SIM Type  Nano Sim
GSM/CDMA  Yes
3G  UMTS 1900 / 2100 / 850 / 900 MHz
4G/ LTE  TD-LTE 2600(band 38) / 2300(band 40) / 2500(band 41) etc
5G  No
Supports 4G in India (Band 40)  Yes
Sim 2
SIM Type  Nano Sim
GSM/CDMA  Yes
3G  UMTS 1900 / 2100 / 850 / 900 MHz
4G/ LTE  TD-LTE 2600(band 38) / 2300(band 40) / 2500(band 41) etc
5G  No
Supports 4G in India (Band 40)  Yes




Post a Comment

Previous Post Next Post

INNER POST ADS